रानी आई हॉस्पिटल में निशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ

रानी स्टेशन। रानी में निःशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर लॉयन्स आई हॉस्पिटल ट्रस्ट द्वारा संचालित ललित मेमोरियल लायंस हॉस्पिटल के तत्वाधान में 3 फरवरी 2025 सोमवार को लॉयन्स आई हॉस्पिटल परिसर में आयोजित किया गया
अध्यक्ष नवरतन सी मेहता एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन घीसूलाल चौधरी ने बताया कि इस शिविर में ललित मेमोरियल लायंस हॉस्पिटल में नियमित चिकित्सक हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश पटेल द्वारा 45 जनरल फिजिशियन डॉक्टर सुनीता कुशवाहा द्वारा 25 दंत रोग डॉक्टर अमिता जेठवा द्वारा 14 मरीजों का निःशुल्क परामर्श कर दवाईयां माइक्रो लैब्स लिमिटेड के सौजन्य से निःशुल्क दी गई.
इस शिविर में डॉक्टर रमेश जांगिड़ द्वारा सोनोग्राफी 4 की गई, उक्त शिविर में सभी मरीजों के स्वास्थ्य संबंधित जांच की गई
ओर माइक्रो लैब्स के सौजन्य से सभी को निःशुल्क दवाईयां वितरण की गई. उक्त शिविर में महेश राठौड़ सुनील शर्मा महिपाल राठौड़ राधामनी करण सिंह अब्राज अली अमरलाल राजेंद्र बंजारा शीतल सारिका प्रियंका कंवर दरिया मुकेश चौधरी आदि का सहयोग रहा