Short News
रानी नगरपालिका द्वारा महात्मा गांधी व शास्त्री की जयंती पर विभिन्न कार्य कर स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़े का समापन कर जयंती मनाई गई
महात्मा गांधी 155 जयंती पर नगरपालिका द्वारा पिंक महिला शौचालय का उद्घाटन किया गया
स्वच्छता ही सेवा पखवाडा समापन्न समारोह एंव गांधी जयंती शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य पर नगरपालिका रानी खुर्द ने स्वंच्छ भारत दिवस मनाया गया इस अवसर पर मुख्यमंत्री बजट घोषणा संख्या 21 स्वीकृत वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत पिंक महिला शौचालय बस स्टेण्ड खिमेल रोड पर लोकार्पण पालिका अध्यक्ष भरत राठौड उपाध्यक्ष डालचंद चैहान अधिशाषी अधिकारी नरेन्दसिंह काबा पार्षद नर्मदा कुंवर रेखा माली के कर कमलो द्वारा किया गया साथ ही स्वच्छता ही सेवा पखवाडा में उत्कर्ष कार्य करने वाले व सफाई पर आधारित निंबध प्रतियोगिता में प्रथम निकिता द्वितीय टिशा भाना व तृतीय रितिका आदि विजेता को सम्मानित किया गया. तत्पश्चात रेल्वे स्टेशन सामुहिक श्रमदान किया गया इस मौके स्टेशन मास्टर विजयसिंह शेखावत पार्षद गण जोधाराम कुमावत घीसुलाल चौधरी पदमसिंह राठौड मोहम्म्द अकरम कपुराराम प्रजापत प्रवीन पोरवाल नगरपालिका कर्मचारी कृष्णमुरारी शर्मा बाबुलाल कुमावत रतनलाल किशनलाल गोपालसिंह मनोहर सिंह धीरेंद्र सिंह ललित सांखला सुनील खींचड मुकेश दत्ता मनीष राठौड़ फिरोज खान जितेंद्र धारू सुरेश आदिवाल राकेश आदिवाल नारायणलाल कान्तिलाल तेजकरण कुपाराम नगरपालिका कर्मचारीगण मौजुद रहे