Short News
रानी नगरपालिका मंडल खुर्द द्वारा रानी के राजकीय अस्पताल में किया गया सफाई मित्र सुरक्षा शिविर आयोजन
स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत पालिका क्षेत्र में स्थित राजकीय अस्पताल में जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई मुख्य रूप से कर्मचारी के ब्लेड प्रेशर शुगर लेवल जांचा गया शिविर के मुख्य अतिथि व एस बी एम के ब्रांड एंबेसडर डॉक्टर एम एल मेहता द्वारा स्वास्थ्य की जांच की गई व स्वच्छता ही सेवा अभियान की जानकारी दी गई साथ ही वर्ल्ड फोर्मसिटज दिवस के अवसर पर गायत्री फोर्मसी वरकाना के विद्यार्थियों के साथ स्वच्छता की शपथ ली गई.
इस मौके पर एस बी एम अभियंता ललित सांखला मनीष राठौड़ महावीर सोलंकी भावेश कुमावत प्रवीन मालवीय गायत्री कॉलेज के स्टाप एवम राजकीय अस्पताल के स्टाप मौजूद रहे