रानी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सूदर्शन जांगू ने निराश्रितों के लिए रैन बसेरे में ठहरने की अपील की
रानी। रानी नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी सूदर्शन जांगू ने प्रताप बाजार रेलवे स्टेशन पर सर्दी से ठिठुरते हुए निराश्रित और असहाय लोगों के लिए एक अहम संदेश दिया है उन्होंने कहा कि अत्यधिक सर्दी के मौसम में रेलवे स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर रातभर खुले में रहना बेहद कठिन हो सकता है जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है इस स्थिति से निपटने के लिए उन्होंने इन व्यक्तियों से अपील की है कि वे रानी नगर पालिका द्वारा उपलब्ध कराए गए सर्वाजनिक रैन बसेरे में सुरक्षित ठहरें
रैन बसेरे में रहकर इन व्यक्तियों को गर्म रहने और भोजन की सुविधा मिलेगी साथ ही रैन बसेरे की सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है ताकि वहां रह रहे लोग पूरी तरह से सुरक्षित रहें अधिशासी अधिकारी ने नागरिकों से यह भी आग्रह किया है कि यदि वे ऐसे किसी व्यक्ति को जानते हैं जो रात में खुले में सोता है तो उन्हें रैन बसेरे में पहुंचने में मदद करें उन्होंने कहा कि यह पहल रानी नगर पालिका की ओर से समाज के गरीब और असहाय वर्ग की मदद के लिए की गई है ताकि वे सर्दी के मौसम में बिना किसी परेशानी के सुरक्षित और स्वस्थ रह सकें रानी नगर पालिका का उद्देश्य है कि इस कठिन मौसम में कोई भी व्यक्ति खुले में नहीं रहे और सबको आवास की उचित सुविधा मिले.
अधिशाषी अधिकारी ने आगे कहा हमारा लक्ष्य है कि हर व्यक्ति को सुरक्षित स्वस्थ और गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर मिले और इस सर्दी के मौसम में रैन बसेरे की सुविधा हर जरूरतमंद तक पहुंचे