News

रानी पुलिस थाने में नव विधान – न्याय की नई पहचान कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया

  • रानी

भरत जीनगर
रिपोर्टर

भरत जीनगर,  संवाददाता - रानी स्टेशन

callwebsite


मेन बाजार स्थित रानी पुलीस थाने मे नव विधान न्याय की नई पहचान कार्यक्रम का जयपुर से सीधा प्रसारण दिखाया गया इस कार्यक्रम का शुभारम्भ केंद्रीय गृह मंत्री व सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा किया गया इस अवसर पर लाईव प्रसारण जयपुर मे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा न्याय मूर्ती संजीव प्रकाश शर्मा राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी गोविन्द मोहन डीजीपी राजु शर्मा व सरकार के सभी मंत्री पुलिस विभाग के अधिकारी विधायक गण भाजपा संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे

इस कार्यकम को सभी पुलिस थानों कार्यालयों में पुलिस के अधिकारी वीसी के माध्यम से जुडे यह कार्यक्रम रानी पुलिस थाने मे लाईव प्रसारण किया गया नये आपराधिक कानूनों पर प्रर्दशनी का लाईव प्रसारण दिखाया गया दुग्ध उत्पादकों को दूध सब्सिडी के पेटे 364 करोड राशि का हस्तान्तरण 47000 विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म के पेटे 260 करोड राशि का हस्तांतरण की राशि विद्यार्थियों के सीधे बैंक खाते में डाली गई 150 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली योजना पोर्टल का शुभारम्भ एफ एस एल के 56 वाहन एवं महिला सुरक्षा पेट्रोलिंग के लिए 100 स्कूटियों एवं मोटर साइकिलों की रवानगी की गई इसका सीधा प्रसारण दिखाया गया

इस अवसर पर रानी पुलिस थाने मे व्यापारी व सीएलजी सदस्य पुलिस मित्र रानी थानाधिकारी आनन्द सांखला नगरपालिका उपाध्यक्ष डालचंद चौहान भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश गेहलोत पूर्व मंडल अध्यक्ष जयंतिलाल वैष्णव पार्षद घीसुलाल चौधरी ललीत सोनी सेतकी देवी नर्मदा कंवर सीता बंजारा व सरोज शेखावत शमीम अख्तर निलेश सोनी प्रकाश चौधरी इन्दरसिंह मोहन सिंह उमेश भण्डारी किशन सिंह खींची मुकेश गर्ग कलाराम मेघवाल मदनलाल बंजारा हरिसिंह चौहान कन्या देवी प्रजापत नाडोल रानी पुलीस थाने के सभी अधिकारी व स्टॉप गण अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे तथा लाईव व सीधा प्रसारण देखा

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button