रानी में राशन डीलरों की बैठक खाद्य सुरक्षा योजना से अपात्र लोगों को हटाने की तैयारी

रानी स्टेशन। रानी पंचायत समिति सभागार रानी ब्लॉक के उचित मूल्य दुकानदारों की बैठ्क आयोजित की गई बैठक में खाद्य मंत्री द्वारा गिवअप अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशों पर चर्चा हुई प्रवर्तन अधिकारी कमल कुमार ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपर्ति विभाग ने अपात्र लोगों को स्वेच्छा से नाम हटाने के लिए गिव-अप अभियान शुरू किया है वे अप्रैल तक अपना नाम में आयकर दाता चोपहिया वाहन धारक सरकारी कर्मचारी या अन्य आर्थिक रूप से संपन्न परिवार नाम कटवा सकते हे.
रानी पंचायत समिति सभागार में बैठक लेकर निर्देश देते हुए अधिकारी सक्षम व्यक्ति अप्रैल तक नहीं कटवाने के बाद उनके प्रति कार्यवाही की जाएगी खाद्य सुरक्षा योजना से अपना नाम स्वेच्छा से हटवा सकते हैं इसके बाद उपखंड अधिकारी जांच करंगे अपात्र पाए जाने पर वसुली की जाएगी 5 हजार उचित मूल्य दुकानों पर अन्नपूर्णा भंडार खुलैंगे राशन डीलरों को निर्देश दिए गए कि वे अपने क्षेत्र के अपात्र परिवारों की पहचान कर उन्हें योजना से नाम हटाने के लिए प्रेरित करें मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2025-26 के अनुसार अल्प आय वर्ग के परिवारों के लिए इच्छुक दुकानदारों को सहमति पत्र जमा करने को कहा गया बैठक में प्रवर्तन अधिकारी कमल कुमार रानी देसूरी राशन डीलर देसूरी अध्यक्ष देवीसिंह रानी तहसील अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह कैलाश कुमार माली गणपत चोधरी राजु भाट गोमाराम कीकाराम सवाराम सादड़ी आदि मौजूद रहे












