रानी में रोडवेज बस ठहराव की मांग को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन

- संवाददाता: भरत जीनगर, रानी स्टेशन
रानी। रानी नगर कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार जैन ने आज राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, पाली के मुख्य प्रबंधक के नाम सहायक प्रशासनिक अधिकारी पंकज सोनी को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उन्होंने रानी कस्बे में रोडवेज बसों के ठहराव की मांग की, ताकि यहां के यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिल सके। उन्होंने बताया कि रानी क्षेत्र से प्रतिदिन बड़ी संख्या में विद्यार्थी, व्यापारी, कर्मचारी और आमजन पाली, उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, भीलवाड़ा, फालना, चारभुजा और पालनपुर की ओर यात्रा करते हैं। वर्तमान में रानी में सीमित बस सेवाएं होने से यात्रियों को निजी वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता है।

कांग्रेस अध्यक्ष जैन ने ज्ञापन के माध्यम से विशेष रूप से निम्नलिखित बस रूटों पर रानी में ठहराव की मांग रखी—
- 1. पाली से उदयपुर वाया रानी, चारभुजा
- 2. जोधपुर से भीलवाड़ा वाया पाली, रानी, चारभुजा, गोमती चौराया
- 3. पाली से उदयपुर वाया खोड़, रानी, मुंडारा
- 4. पाली से पालनपुर वाया रानी, फालना
- 5. रानी से जयपुर वाया पाली
जैन ने कहा कि रानी नगर एक प्रमुख व्यापारिक, शैक्षणिक और धार्मिक केंद्र है, जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आते-जाते हैं। ऐसे में रोडवेज बसों के ठहराव से आमजन को राहत मिलेगी और परिवहन निगम की आय में भी वृद्धि होगी।
उन्होंने आशा जताई कि विभाग जल्द ही इस जनहित मुद्दे पर सकारात्मक निर्णय लेगा, जिससे रानी क्षेत्र के यात्रियों को बेहतर बस सेवा का लाभ मिल सके।













