रानी मे एक मिल में मजदूर की संदिग्ध अवस्था मे मौत के तीसरे तीन बाद समझौता

संवाददाता भरत जीनगर रानी स्टेशन।रानी के राजकीय सामुदाय अस्पताल में रामलाल पुत्र जेठाराम भील निवासी सुभाष नगर प्रताब बाजार जो भाटिया फैक्ट्री लोहा उद्योग में कार्य करता था
उनकी वहां मृत्यु होने पर पीड़ित परिवार सामाजिक संगठनों के साथ अपनी मांगों के साथ 3 दिन से धरने पर बैठा था जिसको लेकर आज पीड़ित परिवार और पुलिस थानाधिकारी आनंद कुमार सांखला प्रशाशन के साथ आपसी सहमति बनी और पीड़ित परिवार बॉडी का पोस्टमार्टम करवाने को तेयार हुआ पोस्टमार्टम करवाकर शव परिवारजन को सुपर्द किया गया धरने में शामिल राजस्थान समग्र भील वर्ग आरक्षण मंच जिलाध्यक्ष जगदीश भील सादड़ी गोडवाड आदिवासी भील समाज विकास समिति देसूरी बाली ब्लॉक जिला पाली अध्यक्ष रमेश कुमार भील फालना उपाध्यक्ष बंशीलाल भील सरथुर सचिव प्रकाश कुमार भील सरथुर भरत भील लाटाडा रानी से नगर पालिका उपाध्यक्ष भाजपा नेता डालचंद चौहान पार्षद सुनील बैरवा प्रवीन ऐरन तथा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी जिला उपाध्यक्ष हरीश देवासी मदन लाल भानाराम पुनाराम भील मोहनलाल भील सुखदेव सुरेश कुमार भील राजाराम बाबूलाल मुकेश कुमार विक्रम भील रानी सोहन लाल सरथुर फुआराम दलाराम वेनपुरा छोगाराम चांगवा किशन लाल जूणा आदि समाज बंधु पीड़ित परिवार के साथ थे












