Short News
रानी मे कंरंट लगने से बंदर की मृत्यु होने पर हिन्दू सेवा मंडल ने समाधि दी

आज बिजली के तार से करंट लगने से बदर कि मुत्यु होने पर मैन बाजार के व्यापारियों ने हिन्दू सेवा मंडल अध्यक्ष डालचंद मेवाड़ को फोन पर सूचना दि जिस पर डालचंद मेवाडा तुरंत हिन्दू सेवा मंडल के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने हिन्दू रिती रिवाज से अंतिम विदाई देकर समाधि दि गई मेवाडा ने बताया कि सभी हिन्दू को आगे आकार ऐसे हि नेक समाज सेवा मे भागीदारी निभाने कि बात कहि इस अवसर पर जयंतीलाल वैष्णव गोपीचंद माली पुनाराम बंजारा चेतन सुथार रोहित वैष्णव मनोज खारवल रमेश खारवल मनोज व्यास किरण गवारिया आदि हिन्दू सेवा मंडल के सदस्य मौजूद थे