Short News
रानी सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राओं को मेरिट में आने पर भामाशाह द्वारा उपहार वितरण किये
आज गांधी जयंती एंव लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर नगरपालिका अध्यक्ष भरत राठौड़ उपाध्यक्ष डालचंद चौहान भाजपा मंडल अध्यक्ष जयंतीलाल वैष्णव पार्षद मनिष मेहता के हाथों से रानी के सरकारी विधालयो के मेरिट में आये छात्र छात्राओं को ओलम्पिया ग्रुप के शा जुगराज तिलोक चंद मुठलिया परिवार रानी गांव वालो की तरफ से उपहार की व्यवस्था की गई थी एवं भोजन प्रसाद बदामी बाई वक्तावरमल राठौड़ की तरफ से की गई जिसमें विधालय के छात्र छात्राओं को भोजन प्रसाद करवाया.