News

रामदेवरा के लिए भगत की कोठी से दो और जोधपुर से एक स्पेशल ट्रेन चलेगी


विक्रम बी राठौड़
रिपोर्टर

विक्रम बी राठौड़, रिपोर्टर - बाली / मुंबई 

emailcallwebsite

20 सितंबर तक चलेगी रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेनें, ट्रेन के सभी आठ डिब्बे होंगे अनारक्षित


जातरुओं के रामदेवरा मेले में आवागमन की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा तीन जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया जाएगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रामदेवरा मेले में जाने वाले यात्रियों केअतिरिक्त यातायात को देखते हुए रेलवे द्वारा भगत की कोठी से दो और जोधपुर रेलवे स्टेशन से एक जोड़ी ट्रेन चरणबद्ध चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जोधपुर से रामदेवरा के रास्ते पोकरण के लिए एक मेला स्पेशल ट्रेन पहले से ही चल रही है।

 

सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार ट्रेन 04863/04864,भगत की कोठी-रामदेवरा-भगत की कोठी मेला स्पेशल 21 अगस्त से 20 सितंबर तक प्रतिदिन भगत की कोठी से रात्रि 12.55 बजे रवाना होकर अलसुबह 5 बजे रामदेवरा व वापसी में रामदेवरा से सुबह 6 बजे रवाना होकर 9.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।

Advertising for Advertise Space

04865/04866,भगत की कोठी-रामदेवरा-भगत की कोठी मेला स्पेशल 31 अगस्त से 20 सितंबर तक भगत की कोठी से प्रतिदिन सुबह 11.50 बजे रवाना होकर दोपहर 3.45 बजे रामदेवरा व वापसी में अपराह्न 4.30 बजे रामदेवरा से रवाना होकर सायं 7.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसके अतिरिक्त मेलार्थियों की सुविधा हेतु 3 से 20 सितंबर तक जोधपुर से रामदेवरा के रास्ते आशापुरा गोमट स्टेशनों के बीच एक और स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन 04873 / 04874,जोधपुर- आशापुरा गोमट-जोधपुर मेला स्पेशल जोधपुर से प्रतिदिन अपराह्न साढ़े तीन बजे प्रस्थान कर रामदेवरा होते हुए सायं साढ़े सात बजे आशापुरा गोमट और वापसी में आशापुरा गोमट से रात्रि 11 बजे रवाना होकर अल सुबह साढ़े तीन बजे जोधपुर पहुंच जाएगी।

इन स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव होगा तीनों मेला स्पेशल ट्रेनें आवागमन में रायकाबाग ,मंडोर,मारवाड़ मथानियां,तिंवरी,ओसियां, मारवाड़ लोहावट व फलोदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी तथा इनमें 8-8 जनरल डिब्बे होंगे।

KHUSHAL LUNIYA

KHUSHAL LUNIYA IS A LITTLE CHAMP WHO KNOW HTML, CSS AND LEARN JAVASCRIPT, PYTHON. ALSO KNOW GRAPHIC DESIGN AND APPOINTED BY LUNIYA TIMES MEDIA AS DESK EDITOR.

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button