Short News
रामदेवरा जा रहे पैदल यात्रियों के लिए कंकोलिया चौराहा पर रामदेव सेवा समिति के बैनरतले लगाया भंडारा
- बनेड़ा
बनेडा उपखंड क्षेत्र के कंकोलिया ग्राम पंचायत के मैन बस्टेण्ड पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा रामदेव का भंडारा शुरू किया गया। सुबह 11:15 बजे मूर्ति स्थापना कर हवन किया गया।
हर साल भांति इस साल भी सोमवार सुबह बाबा रामदेव सेवा समिति कंकोलिया के पदाधिकारियों द्वारा फिता काटकर भंडारे का शुभारंभ किया गया। आयोजकर्ता धनराज बैरवा बताया कि नि शुल्क भंडारा विगत कई वर्षों से लगाया जा रहा जिसमें बाबा रामदेव जी रुणिचा पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए जलपान ,भोजन, ठहरने की व्यवस्था की जाती है। 17 दिन तक भंडारा चलेगा यहां अखंड ज्योत जलेगी पदयात्री के लिए चाय, नाश्ता, भोजन, रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई ।
समाजसेवी व सरपंच मुलचंद बैरवा ने दीप प्रज्वलित कर राम रसोड़ा का शुभारंभ किया । इस दौरान रामेश्वर लाल बैरवा, शंकर लाल ,,सोहन लाल, हिरा,माधु उदय लाल बैरवा,अमर चंद बैरवा ,रतन,तेजपाल , तुलसीराम, गोपाल प्रभु लाल, पन्ना लाल बैरवा बंशी लाल आदि समिति सदस्य व्यवस्था में जुटे हुए हैं।