रामनवमी पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए नगर के हनुमान मंदिर में हिंदू युवा संगठन के अध्यक्ष हसमुख मेवाड़ा के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी के पर्व पर शोभा यात्रा के साथ अन्य कार्यक्रम रखने पर विचार विमर्श किया गया बैठक में सदस्यों ने अपनी अपनी राय प्रकट की बैठक में रामनवमी पर्व में शोभायात्रा के साथ विभिन्न प्रकार की झांकियां निकलने पर भी विचार विमर्श किया गया।
यह भी पढ़े रोडवेज में अब वरिष्ठ नागरिकों को किराए में मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट
बैठक में जयंतीलाल वैष्णव ललित सोनी जय सिंह सिसोदिया विक्रम सोलंकी मोहन सिंह राजपुरोहित हरीश माली जयंतीलाल जैन राकेश जैन किरण मुकेश गर्ग रांकावत रवि जैन विक्रम सोलंकी दौलत सिंह विकास राठौड़ निलेश सोनी भरत जीनगर बाबूलाल नानेचा राकेश कुमार जैन कैलाश भाट नितेश राठौड़ यशपाल सिंह हरीश चौधरी विकास भाट गणपत मालवीय विक्रम अरोड़ा हीरालाल प्रजापत नितेश राठौर दौलत सिंह मनोज व्यास गणपत मालवीय मनोहर लाल भाटिया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Respect to website author, some great selective information.