Short News
रामभद्राचार्य महाराज के शुभ हाथों से शिलान्यास व भूमि पूजन संपन्न हुआ
- भायंदर पश्चिम
धर्म चक्रवर्ती पद्मविभूषण तुलसी पीठा धीश्वर जगद्गुरू रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य महाराज के शुभ हाथों से गंगोत्री उत्तर भारतीय भवन का भूमि पूजन समारोह संपन्न हुआ।
मान्यवर , आपको यह सुचित करते हुए। अपार वर्ष की अनुभूति हो रही हैं कि मुझे ईश्वर से अपने शहर मिरा भायंदर में उत्तर भारतीय समाज की चिरप्रतिक्षित मांग पर गंगोत्री उत्तर भारतीय भवन के शिलान्यास व भूमि पूजन के शुभ अवसर पर राम कथा का आयोजन की प्रेरणा हुई हैं। और हम सबके लिये असीम आनंद का विषय हैं।
कि स्वयं महान संत धर्म चक्रवर्ती पद्मविभूषण तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानन्दाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य महाराज अपने श्रीमुख से राम कथा मृत की गंगा बहाने के लिये। मिरा भायंदर पधारे हैं कथा का समय -सुबह 10:00 बजे से 1:30 बजे तक शाम -4:00 से 7:00 बजे तक राम कथा का आनंद लेने पधारे। अतः आपसे अनुरोध हैं कि आप अपने समस्त परिवार , बंधु बांधवों एवं मित्रगण सहित इस महाप्रसाद का लाभ अवश्य लेवे।