News
राम रसोड़े का समापन, वरघोड़े के साथ बाबा रामदेव पहुंचे मंदिर
देसुरी। देवनगरी नारलाई में मेगा हाइवे नारलाई नाडोल रोड पर बाबा रामदेव पैदल यात्रियों के लिए चल रहा राम रसोड़ा का आज भादरवी बीज पर विधिवत रूप से बाबा रामदेव महाराज कि पुजा अर्चना कर समापन किया गया।
राम रसोड़ा से ग्रामीणों ने बाबा का वरघोड़ा निकालते हुए बस स्टैंड शनिचर मंदिर शीतला माता मंदिर होते हुए लोहारों के वास रामदेव मंदिर पहुंचकर विधिवत बाबा रामदेव को पुन्न मंदिर में स्थापित गया।
इस अवसर पर मनोहरसिंह चौहान चम्पालाल सुथार सकाराम मेघवाल दिव्यश माधव मदनलाल राठौड़ शिव भक्त खीमराज रोहित सोनी हुक्मीचंद सुथार मोतीलाल चौधरी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।