शाहपुरा न्यूजNews

रायला में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन, 121 मरीजों के होंगे ऑपरेशन

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 
callwebsite

शाहपुरा-पेसवानी।  गोमाबाई हॉस्पिटल के सहयोग से रायला में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. आर.सी. सामरिया के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं फिता काटकर किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

शिविर के मुख्य अतिथि जगपाल राणावत, जोनल इंचार्ज निरंकारी मिशन जोन भीलवाड़ा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच गीता देवी जाट ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि गोपाल बांगड़, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बनेड़ा एवं सूर्य प्रकाश शर्मा, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष बनेड़ा रहे। इस नेत्र चिकित्सा शिविर में कुल 215 मरीजों का चयन किया गया, जिनमें से 121 मरीजों का ऑपरेशन आवश्यक पाया गया। इन मरीजों के ऑपरेशन 10 मार्च 2025 और 11 मार्च 2025 को किए जाएंगे। शिविर में आंखों की जांच के साथ ही चश्मे और दवाइयां भी मुफ्त वितरित की गईं।

इस शिविर के सफल आयोजन में शिविर प्रभारी गणपत आर्य, जेपी जाट साहब, छोटू सिंह, दशरथ वर्मा सांगवा, मुन्ना नीलघर, अमृतलाल जीनगर, ललित जीनगर, लादू खटीक, ताराचंद खटीक, भंवर लाल (प्रिंसिपल), गीता देवी बागरिया, राकेश कोटा, मुबारीक हुसैन उपरेडा, सरपंच साहब कोठिया, महबूब खान, दुर्गेश माली, सेठु खटीक एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, रायला निरंकारी मंडल के सदस्य एवं आर्य समाज स्कूल के स्टाफ ने भी इस शिविर में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।

शिविर में पहुंचे मरीजों ने डॉक्टर आर.सी. सामरिया और उनकी टीम की सराहना की। स्थानीय ग्रामीणों ने इस प्रकार के चिकित्सा शिविरों को नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की, जिससे गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। शिविर के दौरान आंखों की बीमारियों से संबंधित जानकारी भी दी गई। मरीजों और उनके परिजनों ने शिविर की व्यवस्था की सराहना करते हुए इसे सफल आयोजन बताया।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button