Short News
राव समाज ने वंशावली संरक्षण एवं संवर्धन स्थापना दिवस मनाया
बाली उपखंड के बीजापुर कस्बे में मंगलवार को वंशावली संरक्षण एवं संवर्धन स्थापना दिवस चण्डीसा राव समाज द्वारा मनाया गया।
-
इस मौके राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पाली विभाग प्रमुख सुरेश रावल के सानिध्य में मंगलवार को ओंकारेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में विधिवत सरस्वती तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
हनुमानसिंह राव ने बताया कि चण्डिसा राव समाज के 13 वंश लेखकों ने सदियों से चलीआरही वंश लेखन की परंपरा को आबाद रखने पर अपने विचार रखें। शक्ति केन्द्र प्रभारी मदनसिंहराव ने हिन्दू समाज का बहियो में कई दशकों से परिवार की वंशावली का श्रेष्ठ कार्य हमे बडे सौभाग्य से मिला। जिससे कुलगुरु कहलाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जिला सह संयोजक हनुमान सिंह राव ने अपने दायित्व को लेकर हिन्दू समाज के एकिकरण में मुख्य भूमिका निभाने का आग्रह किया। वंशावली संरक्षण एवं संवर्धन संस्थान का परिचय दिया गया।इस मौके कालू सिंह, नरपतसिंह, अर्जुनसिंह, बलवंतसिंह, रणजीतसिंह, अरविंद सिंह, मांगूसिंह,अंबादान, मदनसिंह, सुरेशकुमार ने भाग लिया।