राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस विद्यार्थियों को खिलाई एलबेंडाजोल की गोलियां
सादड़ी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर शिक्षा विभाग एवं चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सादड़ी नगरपालिका क्षेत्र के समस्त सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को एलबेंडाजोल की गोलियां खिलाई गई।
शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार आज नगर के श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में स्नेहलता गोस्वामी, सरस्वती पालीवाल व मनीषा सोलंकी ने कृमि संक्रमण के कारण, दुष्प्रभाव व नियंत्रण के उपायों की जानकारी दी। तत्पश्चात सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में कक्षाध्यापक मधुगोस्वामी , महावीर प्रसाद, कन्हैया लाल, मनीषा ओझा, कविता कंवर,वीरम राम चौधरी, रमेश सिंह राजपुरोहित, सुशीला सोनी ने सभी विद्यार्थियों को एलबेंडाजोल की गोली खिलाई।
इस अवसर पर प्रकाश परमार, गजेन्द्र सिंह व पुरुषोत्तम समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
इसी प्रकार रा वरिष्ठ उपाध्याय विद्यालय बारली सादड़ी, राबाउप्रावि बारली सादड़ी, राउप्रावि बावरियो का झूपा , महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम मेघवालों का बड़ा बास, राउप्रावि नं 2, राउप्रावि सेवटो का बेरा, राप्रावि मीणो का अरट, भागी बावड़ी,खुणी बावड़ी व मौखाजी बस्ती, आदर्श , सनराइज,विनायक ,सोनल पब्लिक स्कूल, बेथनी मिशन स्कूल, हैप्पी किड्स स्कूल,वेलिंगटन एकेडमी,अक्सर लर्नर एकेडमी,इग्नाईटेड माइंड्स स्कूल में भी संस्था प्रधानों के सानिध्य में विद्यार्थियों को एलबेंडाजोल की गोली खिलाई गई।
माली ने बताया कि जो विद्यार्थी आज अनुपस्थित रहे हैं उन्हें 11सितंबर को एलबेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 4सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस व 11सितंबर को माप अप दिवस मनाया जाएगा।