राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका अहम – रावल
विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक खुडाला फालना में सर्वप्पली डॉ.राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर विद्यालय में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया ।
विद्यालय के भैया बहिन ने एक दिन पूर्व विषय की तैयारी के साथ शिक्षक की भूमिका में रहकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार कक्षाओ में गतिविधि आधारित शिक्षण कार्य करवाया तथा कक्षा दशम की बहिन निशा सोनी ने प्रधानाचार्य व कक्षा नवमी से बहिन डिंपल देवासी ने सहायक प्रधानाचार्य की भूमिका में विद्यालय का संचालन किया। इस निमित कक्षा व विद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमे गीत, रंगोली, सुलेख, श्रुतलेख और चित्रकला आदि की गई विजेता को पारितोषिक दिए गए साथ ही विद्यालय के आचार्य बंधु भगिनी ने विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता में भाग लेकर राम मंदिर की प्रतिष्ठा में राम – राज्य विषय पर निबंध लेखन किया।
विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य मनोहर रावल ने इस अवसर पर राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका के बारे में भैया बहिनों को अवगत करवाया। इस अवसर अभिभावक समेलाराम देवासी सुरेश कुमार, दिनेश कुमार , किरणसिंह, गणपत कुमार, रमेश कुमार, हितेश कुमार, लक्ष्मण लाल, कमलेश डांगी, हुकमसिंह, अलका चौरसिया, मंजू प्रजापत, सपना सोलंकी, ललिता रावल, मंजू सुथार, जयश्री नाथावत, भावना देवासी, अनीषा कुमारी, ममता गोस्वामी, निकिता शर्मा, वंदना भाटी सहित विद्या मंदिर के सभी आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित रहे।