रा उ प्रा विद्यालय केरला में 76 वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

पाली। राजकिय उच्च प्राथमिक विद्यालय गांव केरला में 76 वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ग्राम पंचायत रूपावास के केरला गांव में उप सरपंच पति राजेश सुथार, वार्ड पंच पति केराराम मेघवाल के मुख्य आतिथ्य एवं समाज सेवी तेजाराम सिरवी एवं हिम्मता राम सिरवी के विशिष्ट अतिथ्य में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक जब्बर सिंह राठौड़ ने की।
अतिथियों के आगमन पर स्कूल की बालिकाओं द्वारा तिलक लगाकर और स्टाफ द्वारा माल्यार्पण कर स्वागतम किया गया। पश्चात मुख्य अतिथि और अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्र गान के बाद विधार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रभक्ति गीत पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। बच्चों को मोबाइल के दुष्परिणामो और इससे बचने के लिए नाटिका प्रस्तुति की गई l जिसकी गांव वालों ने तालीया बजाकर प्रशंसा की। इसके पश्चात सभी विधार्थियों द्वारा पी टी एवं मानव पीरामीड के आकर्षक व्यायाम प्रदर्शन किया गया।
प्रधानाध्यापक जब्बरसिंह की अपील पर विद्यालय में टीन शेड के नीचे फर्श बनाने के लिए भामाशाहों ने दो लाख से अधिक की राशि देने की घोषणा की l साथ ही विद्यालय विकास के लिए हर सम्भव सहयोग का वादा किया। मुख्य अतिथियों द्वारा विधार्थियों को पुरस्कार एवं मिठाई वितरण की गई।
ग्राम वासियों की और से विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओर स्टाफ का माला पहना कर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर स्टाफ भरत सोलंकी, रेणु, सुनीता, उपासना, जागृति सिंह एवं गांव वालों की और से अचलाराम वरफा, नाथुराम दर्जी, घीसूलाल काग, नरसिंह राम सोलंकी, हरिराम प्रजापत सहित कई जने मौजूद रहे। प्रधानाध्यापक जब्बरसिंह राठोड़ ने गांव वालों का आभार व्यक्त किया।