News

रिजर्व बैंक को 90 पूर्ण होने पर सीखो खेलों ,और ,जीतो प्रतियोगिता का आयोजन होगा

  • बनेड़ा


परमेश्वर कुमार दमामी
रिपोर्टर

परमेश्वर कुमार दमामी, संवाददाता - बनेड़ा
mailcallvissit

राजकीय महाविद्यालय व सुजस महाविद्यालय बनेड़ा में वित्तीय जागरूकता शिविर आयोजित किया।


भारतीय रिजर्व बैंक के वित्तिय समावेशन एवं विकास विभाग द्वारा संचालित मनीवाईज प्रोग्राम के दौरान क्रिसिल फाउंडेशन के वित्तिय साक्षरता केंद्र शाहपुरा के बनेड़ा ब्लॉक में सुजस महाविद्यालय ओर राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा में वित्तीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इसमें सेंटर मैनेजर गायत्री शर्मा और फील्ड को ऑर्डिनेटर जगदीश रेगर, धर्मराज गुर्जर, डाटा ऑपरेटिव भगवान धाकड़ ने विद्यार्थियों को बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना के 90 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रिजर्व बैंक द्वारा कॉलेज विद्यार्थियों के लिए सिखों,खेलो और जीतो इसका आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें केवल पूर्व स्नातक स्तर के विद्यार्थी जिनकी आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष हो वें भाग ले सकते हैं इसमें राष्ट्रीय स्तर पर जीतने वाले प्रथम तीन प्रतिभागियों को क्रमशः 10 लाख 8 लाख और 6 लख रुपए नगद पुरस्कार दिया जाएगा । प्रतियोगिता प्रथम चरण में ऑनलाइन माध्यम से होगी तथा अन्य तीन चरण केबीसी फॉर्मेट की तरह आरबीआई द्वारा आयोजित करवाए जाएंगे इस अवसर पर ऑनलाइन पंजीकरण की जानकारी भी दी गई और बच्चों के रजिस्ट्रेशन करवाएं गए रजिस्टैशन की अंतिम दिनानक 17सितम्बर रखी गई है वहीं परीक्षा 19 सितंबर से 21सितम्बर के बीच होगी जिसकी जानकारी मेल द्वारा दी जाएगीइस वित्तीय शिविर में प्राचार्य रोशन जी भारद्वाज , ममता मेम ,छवि मेम , पवन , दुर्गेश् सर,मुरली बंजरा सर गिरजेश मेम का सहयोग रहा।

Khushal Luniya

Meet Khushal Luniya – Young Tech Enthusiast, Graphic Designer & Desk Editor at Luniya Times Khushal Luniya is a Brilliant young mind who has already Mastered HTML and CSS, and is Currently diving deep into JavaScript and Python. His passion for Computer Programming and Creative Design sets him apart. Alongside being a budding Graphic Designer, Khushal is making his mark

2 Comments

  1. Hello my friend! I wish to say that this post is awesome, nice written and include almost all vital infos. I would like to see more posts like this.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button