रेल चलाओ पलिया बचावो के तहत कृर्मिक अन्शन का शुभारंभ

विश्वजीत/गगन मिश्रा
पलिया कलां लखीमपुर खीरी। रेल चलाओ पलिया बचावो बैनर तले सोमवार से कृमिक धरना प्रदर्शन का शुभारंभ कामरेड कमलेश राय, आरती राय, रामकिशन आदि के संयोजन में शुरू किया गया।
कामरेट कमलेश राय ने बताया कि विगत जून माह में आई बाढ़ के बाद रेल विभाग ने रेल ट्रैक के नीचे सिपेज की बात कहकर छोटी लाइन की रेलगाड़ी को बंद करवा दिया था।
इस कारण पलिया का व्यापार,यातायात, सहित तमाम दैनिक जरूरत पर प्रभाव पड़ा रेल से सफर करने वालों की जेब पर बोझ बढ इलाके का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया इसे लेकर क्षेत्र की जनता ज्ञापन धरना प्रदर्शन बाजार बंद तथा पत्राचार कर रेल मंत्रालय से रेल अमान परिवर्तन सहित छोटी लाइन की रेल गाड़ियों को संचालन की मांग करती चला चली आ रही है।
इस क्रम के तहत आज दूसरे दिन नगर के गणमान्य सामाजिक कार्यकर्ता व्यापारी विनोद गुप्ता, सुरेंद्र यादव, करण यादव, दीपक भार्गव, रामदयाल वर्मा, कृर्मिक धरना पर बैठे, इस दौरान एक दर्जन से अधिक सामाजिक कार्यकर्ता तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।











