रोजगार सेवक के असामायिक निधन पर टुण्डी बीडीओ शोकाकुल परिवार से मिले और सांत्वना दिया

- टुण्डी
टुण्डी प्रखंड के कोल्हर पंचायत के रोजगार सेवक सुनील हांसदा उम्र करीब 45 बर्ष लंबी बिमारी के बाद रांची रिम्स में निधन हो गया।
खबर मिलते ही टुण्डी बीडीओ विशाल कुमार पाण्डेय अपने प्रखंड कर्मियों के साथ कोल्हर मोड़ स्थित उनके निवास स्थान पहुंचे और शोकाकुल परिवारों से मिलकर सांत्वना दिया। बताते चलें कि कोल्हर पंचायत के रोजगार सेवक सुनील हांसदा पिछले कुछ महीनों से बिमार चल रहे थे जहां ईलाज के दौरान उन्होंने रांची रिम्स में अंतिम सांस ली। अपने पीछे पत्नी दो पुत्र, मां तथा तीन भाइयों को छोड़ परलोक गमन कर गए । स्वभाव से काफी मृदुभाषी कुशल व्यवहार के कारण आसपास के सभी गांवों में मातम पसरा हुआ है एवं इस दुःख की घड़ी में मृतक के संगे संबंधियों का लगातार आना जाना जारी है।
इस असामायिक निधन की खबर पर टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि टुंडी के लिए अपूरणीय क्षति जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता पीड़ित परिवारों को भगवान सहन करने का शक्ति प्रदान करें। घटना पर कोल्हर मुखिया विजय कुमार मंडल, पूर्णाडीह मुखिया बसंत नारायण तिवारी,पंचायत सचिव गोतम कुमार तिवारी समेत रोजगार सेवक संघ परिवारों ने असामायिक निधन पर दुःख व्यक्त किया है।