रोटरी इन्टरनेशनल क्लब, दिल्ली ने सीमा शर्मा जांगिड को इस वर्ष ट्रेजरार पद पर किया सुशोभित

पाली। अंतर्राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त रोटरी इन्टरनेशनल क्लब, दिल्ली में बोर्ड ऑफ मेंबर के पद पर रोटेरियन बनकर सीमा शर्मा जांगिड साल 2024 मे शामिल हुई। जिसको इस वर्ष ट्रेजरार पद पर सुशोभित किया है। सीमा शर्मा जांगिड, एमए बीएड, श्री विष्णु शर्मा, डायरेक्टर, केन्द्रीय जल संस्थान मंत्रालय की धर्म पत्नी है । आप दिल्ली मे ही निवास करती है। आपने पिछले 10 सालो मे अनेक राष्ट्रीय पदो पर रह कर समाजिक व राजनैतिक तौर पर देश और समाज की सेवा की है।
समाज सेवी दिनेश वत्स दिल्ली ने बताया कि आप भारत सरकार की सबसे अहम योजना बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान की महिला अध्यक्ष गुजरात भी रही है। आपने अनेकों बड़े-बड़े सामाजिक, राजनीतिक व कल्चरल सम्मेलन व समारोह का संचालन भी किया है। आपको विभिन्न सामाजिक संस्थाओं संगठनों से समय-समय पर सम्मान से सम्मानित भी किया गया है।
बताया जाता है कि सीमा शर्मा जांगिड विलक्षण प्रतिभावान है। आपको सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र मे कार्य करने की महारथ हासिल है। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली के पूर्व प्रचार मंत्री एवं वर्तमान ज़िला शाखा पाली, आर्य समाज पाली, आर्य वीर दल पाली के प्रचारमंत्री तथा दिव्यांग सेवा समिति पाली के संस्थापक एवं मंत्री घेवरचन्द आर्य , महासभा पाली जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड ने सीमा शर्मा जांगिड को उनकी उपलब्धियों व विलक्षण प्रतिभा पर बधाई और शुभकामना प्रेषित की है ।