“लुणावा में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ पर भव्य प्रभात फेरी और सुंदरकांड का आयोजन”

लुणावा हिंदू समाज लुणावा द्वारा श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा प्रथम वर्ष गांठ के उपलक्ष में प्रभात फेरी का आयोजन हुआ। हितेश शर्मा ने बताया कि प्रभात फेरी में सैकड़ों की तादात में भक्त जनो ने भाग लिया। रामधुन के साथ लुणावा गांव में भ्रमण करते हुए आरती और प्रसादी के साथ कार्यक्रम समापन हुआ।
शाम को 6 बजे हनुमान जी मंदिर, बस स्टैंड लुणावा पर सुंदरकांड के पता का आयोजन सुंदर कांड समिति लुणावा द्वारा आयोजन हुआ। जिसमें भक्तजनों ने भाग लिया और सुंदर कांड पाठ हुआ।
जिसमें अतिथि स्वरूप श्री वैष्णोदेवी माता मंडल मुंबई बाली आयोजक नरेन्द्र परमार की उपस्तिथि रही। परमार का भरत ओझा द्वारा तिलक एवं हितेश शर्मा द्वारा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। परमार ने उपस्थित सभी भक्तजनों का एवं सुंदरकांड समिति का आभार जताते हुए सभी को प्रथम वर्ष गांठ निमित संकल्प लेनिया निवेदन किया कि हम हर रोज मंदिर में आरती और पूजा अर्चना करेंगे और धर्म के लिए समर्पण करेंगे एवं कुछ न कुछ स्वर्ण कार्य करेंगे। हम संगठित रहकर समय समय पर हिंदू एकता का परिचय दे।