लोकसभा आम चुनाव की मतगणना मंगलवार को
शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना करवाने को लेकर प्रशासन की सभी तैयारियां पूर्ण
सुमेरपुर । लोकसभा आम चुनाव 2024 की मंगलवार को होने वाली मतगणना को लेकर सोमवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एल एन मंत्री समेत पुलिस प्रशासन की और से विधानसभावार स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने के साथ ही तैयारियों को जांचा गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव की मतगणना को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए व्यापक स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। विधानसभा वार मतगणना कक्ष के लिए संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अति. सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा सभी व्यवस्था पूर्ण करली गई है। उन्होंने बताया कि पाली लोकसभा क्षेत्र में पाली, बाली, मारवाड़ जंक्शन, सोजत, सुमेरपुर, ओसियां, बिलाड़ा व भोपालगढ़ विधानसभा की मतगणना के लिए बांगड़ कॉलेज में 136 टेबलों पर 165 राउंड में होगी। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान किसी भी तरह का व्यवधान न हो इसकी सुनिश्चितता करें। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों से भी कहा कि मत करना के दौरान कानून व्यवस्था बनी रहे इसकी सुनिश्चितता करें।
उन्होंने बताया कि पाली लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा के वोटों की काउंटिंग के लिए 136 टेबल्स लगाई गई है और 165 राउंड मतगणना होगी। सबसे कम सोजत विधानसभा में 18 राउंड काउंटिंग होगी और सबसे ज्यादा बाली विधानसभा में 23 राउंड में मतगणना होगी।
जिला कलेक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
जिला निर्वाचन अधिकारी एलएन मंत्री ने अपने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सोमवार को मतगणना स्थल बांगड़ कॉलेज पहुंचें। वहां पर मतों की गिनती के लिए विधानसभावार बनाए गए मतगणना कक्षों का, टेबलों, पीबी की गणना कक्षों का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने मतगणना कक्षों में कूलर, पानी की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में चुनाव में कार्यरत प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक ली। जिसमें सभी अधिकारियों व कार्मिकों को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से मतगणना सम्पन्न करवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राजेश गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग भवानीसिंह पंवार समेत सभी विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी मौजूद रहे।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मतगणना के दौरान किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आए इसकी भी सुनिश्चितता करें। पुलिस विभाग के अधिकारियों से भी कहा कि मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था बनी रहे इसकी सुनिश्चितता करें।
मतगणना स्थल पर मोबाइल ले जा सकेंगे अन्य पर रहेगा प्रतिबंध
जिला निर्वाचन अधिकारी एलएन मंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए 4 जून को राजकीय बांगड़ कॉलेज में होने वाली मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर चुनाव आयोग द्वारा अनुमत व्यक्ति ही मोबाइल ले जा सकेंगे। अन्य व्यक्तियों द्वारा मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। मीडियाकर्मी भी मीडिया सेंटर तक ही अपना मोबाइल ले जा सकेंगे।
4 जून को सूखा दिवस घोषित
लोक सभा आम चुनाव 2024 की मतगणना 4 जून को होगी। इस दिन सम्पूर्ण जिले में सूखा दिवस घोषित किया है। इस संबंध में पाली जिला मजिस्ट्रेट एलएन मंत्री ने आदेश जारी कर बताया कि लोक सभा आम चुनाव 2024 के परिप्रेक्ष्य में निर्वाचन विभाग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम,1951 की धारा 135-ग के प्रावधानों के तहत मतगणना के दिन 4 जून 2024 के लिए सूखा दिवस घोषित जाता है।