वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान एवं विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

सादड़ी, 5 जून – राजकीय माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में आज “वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान” एवं “विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य छगनलाल भाटी ने की, जबकि संचालन में प्रथम सहायक नरेन्द्र कुमार एवं अन्य स्टाफ सदस्यों – महेन्द्र कुमार, नवदीप जाटव, महेन्द्र सिंह चम्पावत, शिवपाल सिंह, कानाराम एवं निखिल राईका ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण एवं जल संरक्षण की शपथ लेकर की गई। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ ने जल, वायु एवं वृक्षों की महत्ता को समझते हुए इन्हें संरक्षित रखने का संकल्प लिया।
आयोजन के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें कविता पाठ, निबंध लेखन, चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता शामिल थीं। इन गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण, जल संचयन, वृक्षारोपण आदि विषयों पर अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों एवं समाज को पर्यावरणीय चेतना से जोड़ना एवं जागरूक करना रहा।
प्रधानाचार्य छगनलाल भाटी ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि यह निरंतर चलने वाली जिम्मेदारी है, जिसे हर नागरिक को निभाना चाहिए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को इस दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी देखी गई एवं विजयी प्रतिभागियों को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। अंत में सभी ने मिलकर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
After study a few of the blog posts on your website now, and I truly like your way of blogging. I bookmarked it to my bookmark website list and will be checking back soon. Pls check out my web site as well and let me know what you think.
Hi there would you mind letting me know which hosting company you’re working with? I’ve loaded your blog in 3 completely different web browsers and I must say this blog loads a lot quicker then most. Can you suggest a good hosting provider at a fair price? Thanks, I appreciate it!