वकील मंडल हॉल के निर्माता का छायाचित्र का लोकार्पणः भामाशाह सम्मान समारोह और नववर्ष स्नेह मिलन भी किया आयोजित

बाली। वकील मण्डल भवन बाली में गुरुवार को एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें वकील मण्डल हॉल के निर्माता और दानदाता स्व. फुलचन्द राठौड के छायाचित्र का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर भामाशाह सम्मान समारोह और नववर्ष स्नेह मिलन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में स्वर्गीय फुलचन्दजी राठौड के परिवारजन, जिनमें उनके सुपुत्र जयन्तिलाल, उनकी पत्नि उमा, पुत्री शिल्पा, जमाई राहुल शामिल थे। इसके अलावा अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश डॉ. सिम्पल शर्मा और अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जितेन्द्र कुमार का भी बहुमान किया गया।
कार्यक्रम में भामाशाह इन्दरचन्द राणावत फालना, महेन्द्र धोखा, बाबूलाल जैन, मेघचन्द जैन ने भी स्वर्गीय फुलचन्दजी राठौड के परिवारजनों का स्वागत सम्मान किया। जयन्तिलाल पुत्र फूलचन्द राठौड ने वकील मण्डल बाली के हॉल के विस्तार की घोषणा की और उसके निर्माण में पूर्णरूप से सहयोग करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन कमल श्रीमाली ने किया और वकील मण्डल बाली के अध्यक्ष दुदाराम चौधरी, सचिव शरीफ खान, पूर्व अध्यक्ष शिवलाल परिहार, अमृत परिहार, भवंरसिंह राजपुरोहित ने भी भामाशाह परिवार का बहुमान किया और उद्घाटन दिया।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.