वकील मण्डल देसूरी का नववर्ष स्नेह मिलन समारोह आयोजित
वकील मण्डल देसूरी द्वारा अध्यक्ष प्रदीप सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में नववर्ष 2024 पर स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ललीत डाबी ने अपने सम्बोधन में नववर्ष की शुभकामनाएं दी एवं कहा कि बार एवं बेंच के मध्य मधुर सम्बन्ध एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण होना आवश्यक है।
वकील मण्डल अध्यक्ष प्रदीप सिंह सोलंकी ने कहा कि बार एवं बेंच के मध्य अच्छे वातावरण से न्याय की प्राप्ति सुगम होती है।अपर लोक अभियोजक बाबु लाल माली ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी वकीलों का उद्देश्य सकारात्मक रूप से पैरवी कर जनता को न्याय दिलाना होना चाहिए।
इस अवसर पर वकील मण्डल के पूर्व अध्यक्ष जगत सिंह राजावत,प्रवीण रावल, नारायण सिंह भाटी, हनुमान सिंह चौहान बाली, श्रवण सिंह सोलंकी,शान्तु कुमार चौहान, मुकेश पुरी,रमेश कुमार श्रीमाली,रमेश कुमार कोलर ,भरतकुमार सोलंकी, सुरेश दवे, शुशील दवे, संदीप शर्मा,भरत जे राठौड़, दिनेश माली, चन्दन सिंह सोलंकी, राजेन्द्र सिंह गहलोत,अजीत सिंह, भवानी सिंह कुम्पावत , भंवरी सीरवी , दिव्य प्रकाश त्रिवेदी,कपील त्रिवेदी , पंकज, मुकेश श्रीमाली, देवदत्त सरगरा, सहायक अभियोजन अधिकारी मेघसिह भाटी सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे। मंच संचालन यशपाल सिंह राव ने किया।
यह भी पढ़े भारत के उच्चायुक्त एम. सुब्बारायुडु का राणकपुर जैन मंदिर में एडवोकेट हीरसिंह ने किया स्वागत
naturally like your website but you have to check the spelling on quite a few of your posts. Several of them are rife with spelling issues and I find it very troublesome to tell the reality then again I will surely come back again.