वयोवृद्ध पेंशनर समाज के मार्गदर्शक- राजपुरोहित

देसूरी। यहां आयोजित पेंशनर दिवस कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए विकास अधिकारी विक्रमसिंह राजपुरोहित ने कहा कि वयोवृद्ध पेंशनर समाज के मार्गदर्शक हैं।
समाज के अध्यक्ष खीमसिंह भाटी की अध्यक्षता,संरक्षक छोटालाल शर्मा की मौजूदगी में यहां पेंशनर सभा भवन में आयोजित इस कार्यक्रम के अतिथि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक सुरेश साखला ने टीडीएस कटौति के लिए सभी को अपने-अपने पेन कार्ड को अपडेट कराना आवश्यक बताया। उन्होंने पेशनर्स के लिये कई महत्वपूर्ण जानकारी दी।
इस अवसर पर एसबीआई व आरएमजेबी शाखा प्रबन्धक ने पेंशनर्स को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया मेडिकल उपभोक्ता प्रभारी रतनलाल शर्मा ने भी सहयोग का विश्वास दिलाया। सभी वक्ताओं का पेन्शनर कार्यकारिणी द्वारा आभार प्रकट किया गया। कोषाध्यक्ष गोरधनसिंह भाटी व सचिव सोहनलाल हेडाऊ सहित 84 पेंशनर मौजूद रहे। इसी के साथ नव आगन्तुक 25 नए सदस्यों सहित वयोवृद्ध पेन्शनर, भामाशाह हरीसिंह राजपुरोहित, श्रीमती सहज कंवर का माला श्रीफल व शाल द्वारा सम्मान किया गया।
भामाशाह खुमाराम मेघ, किशनपुरी गोस्वामी गुलाबराम माली,ईश्वरलाल माली, शांतिलाल मालवीय मनोहर सिंह राणावत, भंवरलाल केसाराम मीणा हरदेवपुरी गोस्वामी, कपूरचन्द्र गर्ग,उप सरपंच दिनेश आदिवाल, असलम खाँ, दीनदयाल, नारायण कच्छवाह सिकन्दर खान पठान,जान मोहम्मद घीसू खान मौजूद रहे। पेन्शनर हरीसिंह राजपुरोहित ने प्याऊ निर्माण की घोषणा की गई। महेंद्रसिंह भाटी,असलम खान व सहज कंवर ने एक-एक बड़ी कुर्सी भेंट करने की घोषणा की। संचालन कोषाध्यक्ष गोरधनसिंह भाटी ने किया