शाहपुरा न्यूजNews

वरिष्ठ अध्यापिका बिन्दू देवी को डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) उपाधि प्राप्त

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 
callwebsite

शाहपुरा-पेसवानी।  शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली वरिष्ठ अध्यापिका बिन्दू देवी को देश की एकमात्र महिला आवासीय विश्वविद्यालय ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय, जयपुर में आयोजित 15वें दीक्षांत समारोह में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) की उपाधि से सम्मानित किया गया। यह समारोह ज्ञान दीक्षा महोत्सव 2025 के तहत आयोजित हुआ, जिसमें कई प्रतिष्ठित अतिथियों ने शिरकत की।

इस भव्य समारोह के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध भारतीय फिल्म अभिनेता बोमन ईरानी थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मशहूर कलाकार शर्मन जोशी, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के निदेशक (विधि) एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी शिवराम बैरवा, दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. अंबेडकर संस्थान के प्राचार्य प्रो. सदानंद प्रसाद तथा ज्योति महिला विश्वविद्यालय की चेयरपर्सन मिथिलेश गर्ग उपस्थित रहे।

बिन्दू देवी वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रहड. में अंग्रेजी विषय की वरिष्ठ अध्यापिका के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की समायोजन क्षमता एवं शैक्षिक निष्पत्ति का तुलनात्मक अध्ययन विषय पर अपना शोधकार्य पूरा किया, जो ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ. मंजू शर्मा के निर्देशन में संपन्न हुआ।

उल्लेखनीय है कि बिन्दू देवी आयुर्वेद विभाग, भीलवाड़ा के पूर्व उप निदेशक डॉ. जलदीप पथिक की धर्मपत्नी हैं। शिक्षा के प्रति उनकी रुचि और समर्पण का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वे तीन विषयों में स्नातकोत्तर उपाधि भी प्राप्त कर चुकी हैं।

बिन्दू देवी की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर शिक्षा जगत में हर्ष की लहर है। उनके सहयोगियों, शिक्षकों और छात्रों ने उन्हें बधाइयाँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। शाहपुरा क्षेत्र में यह उपलब्धि शिक्षा क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक मानी जा रही है।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

One Comment

  1. I’m not that much of a internet reader to be honest but your blogs really nice, keep it up! I’ll go ahead and bookmark your website to come back down the road. Many thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button