Short News
वरीय आरक्षी अधीक्षक धनबाद के निर्देश पर टुंडी पुलिस का दुपहिया वाहन चेकिंग अभियान, कुल 28 वाहनों पर गिरी गाज
टुंडी 27 जुलाई —दीपक पाण्डेय
धनबाद के वरीय आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर आज शनिवार को टुंडी थाना द्वारा दुपहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कुल 28 दुपहिया वाहनों को पकड़ा गया।
आज के इस चेकिंग अभियान का कमान टुंडी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर असीम कमल टोपनो ने खुद संभाल रखा था जिससे उम्मीद से ज्यादा सफलता मिली।
बताया जाता है कि वरीय आरक्षी अधीक्षक धनबाद का महिना में एक बार निर्देश जारी किया जाता है उसी के अनुरूप चेकिंग लगाईं जाती है पर आज का चेकिंग अभियान स्वयं थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर देख रहे थे जिससे अच्छी खासी सफलता भी मिला।
आज के इस चेकिंग अभियान में हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस पर विशेष फोकस किया गया था खासकर बिना हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। इस चेकिंग अभियान में टुंडी थाना के अवर निरीक्षक सीताराम प्रसाद समेत सभी पुलिस कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।