वस्त्र भवन का लोकार्पण, टेक्सटाइल सेक्टर में नवाचार और रोजगार पर ज़ोर
भीलवाड़ा को अंतरराष्ट्रीय टेक्सटाइल हब बनाने का संकल्प: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को राजस्थान के प्रमुख औद्योगिक शहर भीलवाड़ा के एक दिवसीय दौरे के दौरान टेक्सटाइल उद्योग से जुड़ी कई अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने भीलवाड़ा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेक्सटाइल हब के रूप में विकसित करने की प्रतिबद्धता जताई।
🎉 वस्त्र भवन का उद्घाटन
हमीरगढ़ स्थित रिको ग्रोथ सेंटर में नवनिर्मित भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के बहुउद्देशीय वस्त्र भवन का मंत्री गिरिराज सिंह ने भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर जसमीत सिंह, एसपी धर्मेंद्र सिंह, स्थानीय उद्योगपति, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
🏭 टेक्सटाइल सेक्टर को मिलेगा नया आयाम
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि भीलवाड़ा को केवल यार्न और प्रोसेसिंग तक सीमित नहीं रहना चाहिए। अब समय आ गया है कि यह शहर गारमेंट निर्माण और रेडीमेड वस्त्र उत्पादन में भी अग्रणी भूमिका निभाए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि आने वाले दो वर्षों में केंद्र सरकार की मदद से भीलवाड़ा को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि टेक्सटाइल सेक्टर में तकनीकी नवाचार और आधुनिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार व्यापक योजनाओं पर काम कर रही है।
🌐 ‘विजन 2047’ की दिशा में कदम
मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विजन 2047’ का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत को वैश्विक टेक्सटाइल लीडर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत की कपड़ा नीति अब सिर्फ उत्पादन तक सीमित नहीं, बल्कि ब्रांडिंग, निर्यात और वैश्विक मानकों पर भी केंद्रित है।
🌍 भारत की कूटनीति और नेतृत्व पर विश्वास
अपने संबोधन में मंत्री ने सीजफायर नीति और विदेशों में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी का उल्लेख करते हुए भारत के मजबूत कूटनीतिक नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने भारत की तुलना पाकिस्तान से करते हुए कहा कि भारत आज दुनिया में सम्मान और प्रभाव के साथ खड़ा है।
🏛 पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना
गिरिराज सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार ने भीलवाड़ा से टेक्सटाइल पार्क छीनने की साजिश की थी। कांग्रेस सरकार पर उन्होंने औद्योगिक विकास में बाधा डालने और रोजगार अवसरों को सीमित करने का आरोप लगाया।
🏙 भीलवाड़ा: सामाजिक सौहार्द की मिसाल
उदयपुर की तुलना करते हुए मंत्री ने कहा कि भले ही उदयपुर एक पर्यटन नगरी है, लेकिन वहां कन्हैयालाल हत्या जैसी घटनाएं हुईं। वहीं, भीलवाड़ा एक औद्योगिक शहर होते हुए भी सामाजिक समरसता और सौहार्द का उदाहरण है।
💼 रोजगार और युवा सशक्तिकरण पर फोकस
गिरिराज सिंह ने टेक्सटाइल क्षेत्र को कृषि के बाद दूसरा सबसे बड़ा रोजगार प्रदाता बताया और कहा कि भीलवाड़ा इसमें एक मुख्य केंद्र बन सकता है। उन्होंने राज्य सरकार के साथ समन्वय कर युवाओं के लिए नई रोजगार योजनाओं के निर्माण की बात कही।
🤝 उद्योगपतियों से निवेश का आह्वान
केंद्रीय मंत्री ने स्थानीय उद्योगपतियों से आग्रह किया कि वे गारमेंट और रेडीमेड वस्त्र क्षेत्र में निवेश बढ़ाएं, ताकि भीलवाड़ा को केवल “वस्त्र नगरी” न मानकर एक “टेक्सटाइल एक्सपोर्ट नगरी” बनाया जा सके।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का यह दौरा भीलवाड़ा के लिए नई उम्मीदों और अवसरों की शुरुआत माना जा रहा है। उनके द्वारा किए गए ऐलान न केवल स्थानीय उद्योग को बल देने वाले हैं, बल्कि युवाओं के लिए भविष्य के नए दरवाजे भी खोलते हैं।
अब देखना यह होगा कि सरकार और उद्योग जगत मिलकर आने वाले वर्षों में भीलवाड़ा को वास्तव में अंतरराष्ट्रीय टेक्सटाइल मानचित्र पर कितना ऊँचा स्थान दिला पाते हैं।