वार्षिक मेले व प्रतिभा सम्मान समारोह की पत्रिकाओं का विमोचन

सादड़ी। गणपति व श्रीयादे माता की पूजा-अर्चना के साथ 33वें श्रीयादे माता वार्षिक मेला एवं प्रतिभा सम्मान समारोह की आमंत्रण पत्रिकाओं का विमोचन किया गया। समाज के गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति में प्रथम आराध्य को निमंत्रण चढ़ाया गया। बैठक में ग्राम स्तर पर पत्रिका वितरण के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए और उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
आमंत्रण पत्रिका का विमोचन
प्रजापति समाज आना, सादड़ी, मेवाड़िया और चौताला की ओर से श्रीयादे मंदिर की 33वीं वर्षगांठ पर आयोजित मेले और प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए आमंत्रण पत्रिका का विमोचन किया गया। विमोचन कार्यक्रम चौताला अध्यक्ष नथाराम भंबोरिया, प्रजापति समाजबंधुओं और अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इसके बाद देवी-देवताओं को विधिवत निमंत्रण चढ़ाया गया।
बैठक में व्यवस्थाओं पर चर्चा
प्रजापति समाज की बैठक में मेले और सम्मान समारोह के विभिन्न प्रबंधों पर चर्चा की गई। आयोजन के लिए जिम्मेदारियां सौंपने के साथ ही प्रतिभा चयन प्रक्रिया के लिए एक चयन समिति का गठन किया गया। बैठक में समाज के अध्यक्ष नथाराम प्रजापत, सचिव कपूरचंद जलवानिया, प्रवासी विकास मंडल मुंबई के अध्यक्ष ओगडराम मोरवाल, कोषाध्यक्ष मोहनलाल कपुकरा, महामंत्री फुलचंद कपुकरा और अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रमों की रूपरेखा
श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन के अध्यक्ष रमेश प्रजापत ने बताया कि 9 फरवरी को प्रजापति समाज भवन में भजन संध्या का आयोजन होगा। 10 फरवरी को मंदिर में ध्वजा चढ़ाई जाएगी, जिसके बाद मंदिर से प्रजापति समाज भवन तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा के उपरांत प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
इस आयोजन में समाज के कई सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद थे।