बाली निकटव्रती कोठार ग्राम में आयोजित हुआ “विकसित भारत संकल्प यात्रा” शिविर में केन्द्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं, लाभों और सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंचे उपखण्ड अधिकारी भागीरथ चौधरी ने भी शिविर में सिंगम की भूमिका में नजर आते हुए दिखाई दिए को सुगम बनाने के उद्देश्य से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” शिविर बाली उपखंड के ग्राम पंचायतों में आयोजित हुआ. लाइव कवरेज़ न्यूज़ रिपोट डीके देवासी ने की.

देखे वीडियो –
विकास अधिकारी बाली हीरालाल कलबी ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में 12 विभागों की सत्रह योजनाओं की जानकारी, पंजीकरण, लाभार्थियों की व्यक्तिगत सफलता की कहानियों और उपलब्धियों को साझा करने के लिए “मेरी कहानी-मेरी जुबानी” जैसे कार्यक्रम, मोबाइल वैन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन, स्वास्थ्य मेला और हेल्थ चेक अप का आयोजन किया गया तथा महिला बाल विकास विभाग द्वारा समुदाय आधारित गतिविधि गोद भराई एवं अन्न प्रासन कार्यक्रम आयोजित किया गया, प्रतिभावान विद्यार्थियों ओर उत्कृष्ट कार्य के लिए महिलाओं को अभिनंदन पत्र वितरित किए गए और सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल बच्चियों द्वारा लोकगीत का आयोजन किया गया.
यह भी पढ़े फालना झटपटिया बालाजी सेवा समिति ने पालिका ईओ को ज्ञापन सौप मंदिर की साज सजावट से कराया अवगत
कोठार सरपंच प्रतिनिधि थानाराम प्रजापत ओर पूर्व सरपंच प्रभुराम देवासी कहा कि गांव लोगो को 5 लाख की आयुष्मान बीमा योजना, गैस सहित विभिन्न योजनाओं के बड़ी संख्या में पंजीयन करवाए गए ओर ग्राम के सरपंच के नाते के निर्देशन में मेरा उद्देश्य मात्र ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओ का लाभ मिले। शिविर में बाली प्रधान पानरी देवी सामताराम गरासिया ओर जिला प्रभारी दीपाराम गरासिया ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु वंचित लाभार्थियों को चिन्हित कर पूर्ण संवेदनशीलता के साथ नागरिकों को सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए.
शिविर में सरपंच प्रतिनिधि थानाराम प्रजापत विकास अधिकारी हीरालाल कलबी तहसीलदार बाली हरेंद्रसिंह, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी हितेंद्र वागोरिया, सीडीपीओ भागीरथ चौधरी, नायब तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी, पटवारी कमलसिंह, विकसित भारत संकल्प सहयोजक जिला पाली पूनमसिंह, नरेशराव, चामुंडेरी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ राहुल सेन, नाना चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ राजेश कुमार, ओम प्रकाश लखारा, सीमा भाटी, मारुति, संध्या भाटी, भूपेंद्र पालीवाल, विधुत निगम के कनिष्ठ अभियंता सुभम शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी मोहनलाल अनिल शर्मा, ग्राम सहायक जीवाराम, जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता पी एस राठौड़ बेडा, बीजेपी नेता, सहित विभिन्न वार्ड पंच अर्जुन देवासी, लष्मण देवासी, नैनाराम खटीक, मेजर केपी वैष्णव, रामाराम, चन्दरसिंह, दानाराम, ग्रामीण आंगनवाड़ी कार्मिक मौजूद रहे.