भायंदर पशिचम 60 फुट रोङ शांती नगर ईदरा कोंपलेक्स के वहा पर महेश्वर महादेव मंदीर मे भगवान श्री कृष्णा को दुध जल का अभिषेक करके फुल माला चढाकर 56भोग का प्रसाद चढाकर भगवान श्रीकृष्ण से सुख शांती की प्रार्थना की हर वर्ष की भगवान श्री कृष्ण का जन्म मनाने के लिऐ लाइन लग गई थी भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ भक्तो ने भजन का आनंद लिया सभी ने भगवान श्री कृष्ण को पालना झुलाया , हार व प्रसादी चढाकर पुजा की ओर अपने परीवार की सुख शांती की कामना की गई महेश्वर महादेव का भव्य श्रंगार किया मंदीर को भव्य सजावट की गई रिम झिम बारीश मे बारीश का मजा लिया
गर्मी से थोङी राहत पाई आज दिन भर भकतो का ताता लगा रहा यह चमत्कारिक मंदीर है भक्तो की मागी गई मनोकामना पुरी होती पुरे श्रावण महिने मे भगवान का श्रंगार होता है ओर सोम वार को तरह तरह की सजावट ओर श्रंगार होता है जानकारी मंदीर के पुजारीजी श्रीमालीजी ने दी ओर बताया ईस महेश्वर मंदीर हर पर्व बङे ही धूमधाम से मनाया जाता है मंदीर मे भगवान शीवलिंग,गणेशजी ,पंचमुखी हनुमान जी, नंदीजी की , पार्वती माताजी गायत्रीमाताजी, सीतला माताजी की लङु गोपाल कृष्ण भगवान की प्रतिमा जी विराजमान है