भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक विक्रम साराभाई को किया याद
- सादड़ी 12अगस्त।
स्थानीय पीएम श्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक विक्रम साराभाई के जन्मदिन पर शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के तत्वावधान में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में विचार गोष्ठी आयोजित कर याद किया।
प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने बताया कि विज्ञान शिक्षिका कविता कंवर ने विक्रम साराभाई के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर मधु गोस्वामी महावीर प्रसाद मनीषा ओझा ने भी विचार व्यक्त किए। इससे पहले सरस्वती पालीवाल व मनीषा सोलंकी के निर्देशन में निबंध व चार्ट निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वीरमराम चौधरी व रमेश सिंह राजपुरोहित ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया।इस अवसर पर कन्हैयालाल गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
उल्लेखनीय है कि विक्रम साराभाई का जन्म 12अगस्त 1919को अहमदाबाद में हुआ। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास शिक्षा के माध्यम से संस्कृति के उत्थान हेतु महापुरुषों की जयंती पर विचार गोष्ठी आयोजित करता है।