EDUCATIONGovernment School

विद्यार्थियों ने जी एस एस व कंप्यूटर सेंटर का किया भ्रमण

हनुमान सिंह राव
रिपोर्टर

हनुमान सिंह राव, रिपोर्टर - बीजापुर

callwebsite

बीजापुर: श्री महावीर राजकीय उच्च माधयमिक विधालाय, बीजापुर के व्यवसायिक शिक्षा के तहत कक्षा नवमी व दसवीं के छात्र- छात्राओं के दल ने तकनीकि शिक्षण के लिए जी एस एस व कंप्यूटर सेंटर, बीजापुर केंद्र पर पहुँच कर तकनीकि शिक्षा के महत्व, स्किल इंडिया, विद्युत् उपकरण, कंप्यूटर सम्बंधी डिजीटल जानकारी के तहत तकनीकि समझ को लेकर अवलोकन किया l
विधार्थियो के भ्रमण दल को प्रधानाचार्य जयसिंह राठौड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l
भ्रमण दल से उप प्राचार्य रमेश कुमार पालीवाल, व्याख्याता मनजीत कंवर, दल प्रभारी भँवर सिंह सोलंकी, व्यवसायिक प्रशिक्षक मीना, मोहम्मद इरफ़ान सहित विधालाय स्टाफ् विधार्थि दल के साथ रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button