विद्यार्थियों ने तिरंगा रैली निकाल कर राष्ट्रीयता का संदेश दिया
गोडवाड़ की आवाज
सादड़ी। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्थानीय नगरपालिका के तत्वावधान में नगरपालिका अध्यक्ष खुमीदेवी, उपाध्यक्ष हीराराम जाट व अधिशाषी अधिकारी नरपतसिंह राजपुरोहित के सानिध्य में नगर के श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी, देमबोराउमावि समेत विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने नगर के मुख्य मार्गों से तिरंगा रैली निकाल कर राष्ट्रीयता का संदेश दिया।
शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने बताया कि नगरपालिका के तत्वावधान में श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, देमबोराउमावि, सरस्वती विद्या मंदिर, सनराइज पब्लिक स्कूल, विनायक पब्लिक स्कूल, बैथनी मिशन स्कूल व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 1000से अधिक विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा थाम कर तीन तीन की पंक्तियों में भारत माता की जय, वंदेमातरम के नारों के साथ देमबोराउमावि से आखरिया चौक,बस स्टैंड, पंचशील चौराहा, गणेश चौक,डाकघर,जुंझार चौक, मुख्य बाजार,भूतपीपली, आखरिया चौक होते हुए पुन देमबोराउमावि में आकर विसर्जित हुई। नगरवासियों ने भी भारतमाता की जय, वंदेमातरम के जयघोष के साथ रैली में सम्मिलित विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। प्रधानाचार्य छगनलाल भाटी ने तिरंगे ध्वज का महत्व बताया। नगरपालिका की ओर से सभी विद्यार्थियों को तिरंगे ध्वज प्रदान कर अपने घरों पर ससम्मान लगाने का निर्देश दिया गया। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सरस्वती पालीवाल, राकेश पुरी गोस्वामी व विक्रम कंडारा, भैराराम जमादार ने रैली की व्यवस्थाएं संभाली।
उल्लेखनीय है कि हर घर तिरंगा के तहत हर घर पर तिरंगा लगे इस हेतु तिरंगा रैली व अन्य कार्यक्रमों द्वारा जनजागरण कर प्रेरित किया जा रहा है।
Great post. I used to be checking continuously this blog and I am impressed! Very helpful info specially the closing section 🙂 I deal with such info much. I was seeking this particular info for a very long time. Thanks and best of luck.