विद्या भारती के समयदानी कार्यकर्ता श्री कमलेश जी बिश्नोई का विद्यालय अवलोकन व श्रेष्ठ विद्यालय की दृष्टि से निरीक्षण करने पधारे
विद्यालय परिणाम , विद्यालय स्तर जानकारी कार्यों का लेखा-जोखा, स्वच्छता साज सज्जा, सुविधाओ की जानकारी तथा अन्य व्यवस्था पुस्तकालय वाचनालय प्रयोगशाला कक्षा कक्ष, व्यावसायिक शिक्षा/ स्किल डेवलपमेंट ,संख्यात्मक दृष्टि से जानकारी, नवीन भवन का अवलोकन विद्यालय में होने वाली पांच आधारभूत विषयों की क्रियान्विति और क्रियात्मक शिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी की।
उन्होंने बताया कि सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक सादडी का वंदना कार्यक्रम बहुत ही प्रभावी, कंप्यूटर कक्ष की व्यवस्था ,स्मार्ट बोर्ड कक्षाकक्ष की व्यवस्था, स्वच्छता और साज सज्जा बहुत अच्छी लगी, देखकर प्रसन्नता व्यक्त की. नवीन भवन राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप कक्षा कक्ष, प्रयोगशालाएं वंदना स्थल आदि देख कर खुशी व्यक्त करते हुए विद्यालय प्रबंध समिति और विद्यालय संचालक टोली को धन्यवाद दिया । इस अवसर पर प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष देवाराम जी परमार अवलोकन में साथ रहे ।प्रधानाचार्य मनोहर लाल सोलंकी ने स्वागत और परिचय करवाया इस अवसर पर सरस्वती शिशु वाटिका का मातृ सम्मेलन आयोजित किया जिसमें आपने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित किया।