Newsप्रदेश राजनीतीराजस्थान

विधायक गीता जैन पर बनेगी फिल्म, आजाद सरकार फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जाएगी फिल्म

  • भायंदर
  • जेठमल राठौड़
    रिपोर्टर

    जेठमल राठौड़, रिपोर्टर - मुंबई / बाली 

    emailcallwebsite


मीरा- भायंदर की तेजतर्रार विधायक गीता जैन के उल्लेखनीय कार्य को लेकर अब फिल्म बनाने की तैयारी चल रही है यह फिल्म आजाद सरकार फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाई जाएगी।


उल्लेखनीय की मीरा भयंदर क्षेत्र में नगरसेवक से लेकर विधायक तक सफर तय करने वाली गीता जैन की छवि एक तेजतर्रार महिला के रूप में हैं। इन्होंने महापौर की कुर्सी को भी सुशोधित किया हैं। इस बीच विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मैदान उतरकर भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र मेहता को हराया था। इससे साबित होता हैं कि क्षेत्र में गीता जैन की लोकप्रियता कितनी ज्यादा है।

MLA गीता जैन

हमेशा क्षेत्र में रहने वाले गीता जैन कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के लोगों की भी चहेती हैं। उनके यहाँ काम लेकर जाने वाले कोई भी निराश नहीं लौटता यही वजह हैं। की वह दिनों दिन लोकप्रियता के शिखर पर पहुँच रहीं हैं। इस बीच आजाद सरकार फिल्म प्रोडक्शन ने उनके जीवन पर फिल्म बनाने की तैयारी शुरू कर दी हैं। राजस्थान के पाली जिले की कोशेलाव की मूल निवासी गीता जैन मारवाड़ी समुदाय के बीच में काफी लोकप्रियता हासिल की हैं इसके साथ ही हर समाज और क्षेत्र हमेशा मिलने वाली गीता सबकी समस्याओं का समाधान करती हैं ऐसे में अब उनके फिल्म बनाकर लोगों तक पहुँचाने का बीड़ा आजाद सरकार फिल्म प्रोडक्शन ने उठाया हैं।

गीता जैन मीरा- भायंदर क्षैत्र के लिए मीठा पानी लाने तत्कालीन सरपंच मीठालाल जैन की बहू हैं। लोकप्रिय आमदार जनता के कंधे से कंधा मिलाकर विकास का कार्य कर रहीं हैं। यह भी जनता को देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button