Short Newsप्रदेश राजनीती
विधायक राणावत ने सरपंच राईका के जन्मदिन पर मुंह मीठा कर बधाई दी
देसूरी। विधायक पुष्पेंद्रसिंह राणावत ने अपने बाली स्थित कार्यालय पर पहुंचे दुदापुरा सरपंच दौलतराम राईका को उनके जन्मदिन पर मुंह मिठाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
राइका विधायक के कार्यालय में मुलाकात करने पहुंचे थे। इस दौरान पता चलने पर विधायक ने उन्हें मुंह मिठाकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इससे पूर्व राईका व मंडल महामंत्री एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य महेंद्र लोंगेशा व पूर्व सरपंच प्रवीण सोलंकी ने विधायक का माला पहनाकर स्वागत व सम्मान किया और विधानसभा की गृह समिति के सभापति मनोनीत किए जाने पर बधाई दी।
यह भी पढ़े बाली MLA राणावत के छट्टी बार बाली विधायक चुने जाने पर कार्यकर्ताओ ने 6 मंजिला केक काटकर बधाई दी
One Comment