विधायक लादू लाल पितलिया के प्रयासों से सहाड़ा विधानसभा को मिली विकास की सौगात

गुरलाँ/ सत्यनारायण सेन। राजस्थान बजट 2025-26 के तहत सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों की घोषणाएं की गई हैं। विधायक लादू लाल पितलिया द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत प्रस्तावों को स्वीकारते हुए उप मुख्यमंत्री (वित्त) दिव्या कुमारी ने 27 फरवरी 2025 को इन परियोजनाओं की स्वीकृति दी।
सहाड़ा विधानसभा में स्वीकृत प्रमुख विकास कार्य:
शहरी पेयजल योजना: सहाड़ा, पोटला और गंगापुर की योजनाओं का पुनर्गठन एवं राथलियास बांध पर नवीन पंप हाउस – ₹6.50 करोड़
कोठारी नदी पर पुलिया निर्माण: नाथडियास (रायपुर) से मोटरा का खेड़ा (सहाड़ा) – ₹4.50 करोड़
आयुष चिकित्सालय निर्माण: रायपुर (सहाड़ा) – ₹10 करोड़
स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार: कारोई पीएचसी का सीएचसी में क्रमोन्नयन एवं खांखला पीएचसी का सीएचसी में क्रमोन्नयन
सड़क निर्माण
- पहुँना (चित्तौड़गढ़) से भरक माताजी (भीलवाड़ा) – ₹40 करोड़
- सुदरी चौराहा (चित्तौड़गढ़) से सोनियाणा (भीलवाड़ा) तक सड़क मय पुलिया – ₹25 करोड़
- विधानसभा क्षेत्र में ₹10 करोड़ की लागत से नॉन पेचेबल सड़कों का निर्माण
विधायक पितलिया ने जताया आभार
विधायक लादू लाल पितलिया ने इन विकास परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं उप मुख्यमंत्री (वित्त) दिव्या कुमारी का आभार प्रकट किया।
जनता ने जताया विधायक पितलिया का धन्यवाद
सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों ने इन महत्वपूर्ण विकास कार्यों के लिए विधायक लादू लाल पितलिया के प्रति आभार व्यक्त किया और इसे क्षेत्र के विकास में एक बड़ा कदम बताया।