VIDHYA BHARATI NEWSEDUCATION

विवेकानंद आदर्श विद्या मंदिर सेवाड़ी में मातृ सम्मेलन संपन्न

बालक के सर्वांगीण विकास में मां की भूमिका अहम - रावल

  • बाली

विद्या भारती विवेकानंद आदर्श विद्या मंदिर सेवाड़ी में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती ओम व भारत माता के आशा अरोड़ा (प्रधानाचार्या, महात्मा गांधी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सेवाड़ी), मनोहर रावल(प्रधानाचार्य, आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक फालना), स्थानीय विद्यामंदिर प्रधानाचार्य हालूराम देवासी द्वारा पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित कर किया गया।

मुख्यवक्ता मनोहर रावल ने बताया की सृष्टि की श्रेष्ठ कृति मां है उसी के आंचल की छाया में बालक का सर्वांगीण विकास होता है तथा मां ही प्रथम गुरु है साथ ही कहा कि हम अपने बालक को क्या बनाना ओर कैसे संस्कार देना यह सबसे पहले मां ही तय करती है। परिवार में भारतीय परिधान, भारतीय पद्धति से जन्मदिवस मनाना व स्वदेशी वस्तुओ का आग्रह भी किया।

मुख्य अतिथि आशा अरोड़ा ने बताया की बच्चो को मोबाइल से दूर रखे, अच्छी और प्रेरक कहानियां सुनाए, बड़ो का आदर करना सिखाएं आदि बातो को करने का आग्रह किया।

प्रधानाचार्य हालूराम देवासी ने सभी अतिथियों का परिचय करवाया, माताओं से अपेक्षित सुझाव लिए। सभी मातृ शक्ति ने विद्यालय द्वारा आयोजित प्रश्नोत्तरी व एक मिनिट की प्रतियोगिता में सभी ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया एवम विजेता मातृशक्ति को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर आचार्य विशाल कुमार, मुकेश कुमार, नंदिनी पालीवाल, मोनिका मेवाडा, डिंपल, ममता कुमारी सहित 70 माताएं बहिन उपस्थित रही कार्यक्रम का संचालन सुरेश कुमार ने किया

2 Comments

  1. Magnificent goods from you, man. I’ve understand your stuff previous to and you are just too fantastic. I actually like what you have acquired here, really like what you are stating and the way in which you say it. You make it entertaining and you still care for to keep it smart. I can not wait to read much more from you. This is actually a tremendous site.

  2. I’m writing to let you be aware of of the amazing encounter my friend’s daughter developed reading through the blog. She discovered numerous details, most notably how it is like to possess an incredible helping mood to have most people smoothly comprehend some complicated matters. You actually exceeded people’s expected results. Many thanks for distributing the necessary, healthy, explanatory not to mention cool guidance on the topic to Lizeth.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button