विशाल नेत्र शिविर का आयोजन श्याम नगर में हुआ
समर्पण सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा विशाल नेत्र शिविर का आयोजन श्याम नगर में हुआ इस अवसर पर दीप प्रज्वलित कर डॉ. दीपा तिवारी ने बताया कि आज नेत्र रोग हर तरफ फैला हुआ है हमारा खानपान हमारी दिनचर्या हमारे बैठने की तकनीक हमें नेत्र रोग प्रदान कर रही है।
इस अवसर पर संस्था के संचालक कौशल जी ने भी बताया की बहुत से लोग नेत्र रोग से पीड़ित यहां आए और उनको परामर्श के साथ उचित दवाइयां दी गई जिन लोगों को नेत्र में मोतियाबिंद की शिकायत थी उनको हमारे संस्थान निशुल्क आप्रेशन करेगी इस अवसर पर लगभग 260 लोगों ने अपने नेत्र का परीक्षण कराया जिनमें ज्यादातर कम दिखाई देना, दूर का न दिखाई पड़ना आदि मरीज आए जिसमें लगभग 65 लोगों को चिन्हित किया गया जिनका ऑपरेशन निकट ही चंद्रभाल हॉस्पिटल किदवई नगर में किया जाएगा 30 एवं 31 को किया जाएगा।
संस्था के प्रबंधक कौशल कुमार, सचिव सुमन पाल ने बताया ऐसे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संस्था हर माह कराती है। जिसमें पूर्व पार्षद राजीव सेतिया, शरद कक्कड़, सुरेन्द्र शर्मा, अभय राज, सूरज शर्मा, अलीम खान, गोपाल वर्मा, मनोज गुप्ता, कंचन शर्मा, सुषमा पंत, तपन डे, रजनी जी आदि सम्मानित सदस्य गण उपस्थित थे।