विश्व हिंदू परिषद का विराट शक्ति संगम कार्यक्रम संपन्न नोहर स्थानीय रामा मैरिज प्लेस में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से सोमवार श्री कृष्ण जन्माष्टमी को विराट शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया
मुख्य वक्ता विहिप के केंद्रीय महामंत्री बजरंग लाल बागड़ा थे विशेष अतिथि महेंद्र प्रताप शर्मा थे इस अवसर पर श्री बागड़ा ने कहा की विश्व हिंदू परिषद हिंदुओं का विश्व में श्रेष्ठ संगठन है।
यह हिंदू समाज में सेवा सुरक्षा और संस्कार एवम हिंदू जीवन मूल्य ,जीवन परंपरा और समय अनुकूलता के अनुसार समाहित करने के लक्ष्य को लेकर कार्य कर रहा है। विश्व हिंदू परिषद हिंदुओं का एकमात्र संगठन है जो विश्व भर में फैले हुए हिंदू समाज को जाति पंथ मत संप्रदाय एवम लोगों को जातिवाद छुआछूत से दूर कर सामाजिक समरसता के सूत्र में एक करने का कार्य करता है। इस अवसर पर भारत माता आश्रम के महंत योगी रामनाथ अवधूत ने अपने आशीर्वचन में कहा की संगठित हिंदू समर्थ भारत का मंत्र ही आज की आवश्यकता है ।
हम अपने परिवार अपने प्रतिष्ठान व मठ मंदिर एवम क्षेत्र की सुरक्षा के प्रति सजग रहे । इस नाते से हमारे पास में सब प्रकार के संसाधन होने चाहिए। कार्यक्रम में महन्त पंचम नाथ ,महन्त गोपालनाथ ,योगी धर्म नाथ ,योगी द्वारका नाथ , स्वामी राघवानंद , संत अवधूत दास , विहिप के प्रान्त संगठन मंत्री राजेश पटेल ,विभाग संगठन मंत्री भूपेश वैष्णव, जिलाध्यक्ष डॉ निशांत बत्रा , जिला प्रचारक राधेश्याम ,जिला मंत्री कृष्ण गेदर , राजेश जोशी, प्रखंड अध्यक्ष मेजर मेघ सिंह राठौड़ , जिला सह मंत्री दलीप सोनी , राजू रांका , विनोद शास्त्री , युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुशील जोशी , रवि बंसल , शैलेन्द्र वर्मा ,रमेश पारीक ,अशोक स्वामी ,दया राम शीलू , गणेश स्वामी , एवम बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे।