Short News

विहिप जोधपुर प्रांत संगठन मंत्री राजेश पटेल का नाड़ोल दौरा, शक्ति पीठ दर्शन और संगठनात्मक चर्चा

विश्व हिंदू परिषद, जोधपुर प्रांत संगठन मंत्री राजेश पटेल का नाड़ोल दौरा

नाड़ोल: विश्व हिंदू परिषद के जोधपुर प्रांत संगठन मंत्री राजेश पटेल ने अपने नाड़ोल दौरे के दौरान संगठनात्मक बैठक के उपरांत ग्राम के प्राचीन सिद्ध शक्ति पीठ श्री अनंत आद्यशक्ति राजराजेश्वरी भगवती श्री आशापुरा माताजी के दर्शन किए। इस दौरान मुख्य पुजारी दलपत सिंह राजपुरोहित ने विधिवत पूजन करवाकर उन्हें पुष्पहार और प्रसाद भेंट किया।

इसके पश्चात, श्री मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों – शैलेन्द्र सिंह चौहान, चेनसिंह किशनपुरा, गुलाबसिंह नाड़ोल, पिथाराम चौधरी, हीराराम, हंसाराम और प्रबंधक लालसिंह ने कार्यालय में राजेश पटेल का स्वागत किया। उन्हें आगामी 31 जनवरी को आयोजित भव्य पाटोत्सव और महाराव लक्ष्मण सिंह चौहान जयंती समारोह में सम्मिलित होने का निमंत्रण पत्र सौंपा गया।

इस दौरान जलपान चर्चा में राजेश पटेल ने मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराने हेतु विश्व हिंदू परिषद द्वारा चलाए जा रहे अभियान की जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रांत सह प्रचार-प्रसार प्रमुख नरेश बोहरा, बाली जिला उपाध्यक्ष लखमाराम परमार, जिला सह मंत्री रतनपुरी श्रीसेला और प्रेमसिंह राठौड़ सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button