National News

विहिप ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देकर पश्चिम बंगाल (W.B.) में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की

  • पाली

Ghevarchand Aarya
Author

Ghevarchand Aarya is a Author in Luniya Times News Media Website.

Call

विश्व हिन्दू परिषद एवं हिन्दू वादी संगठनों ने आज जुलुस निकालकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ अधिनियम के विरोध के बहाने हिंदू समाज के निर्दोष लोगों की हत्या और बहन बेटियों के साथ अत्याचार के विरोध में जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोप कर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की गई।

IMG 20250421 WA0085

विहिप जिला प्रचार प्रमुख मनीष सेन ने बताया कि पश्चिम बंगाल में वफ्फ बोर्ड कानुन के बहाने एक वर्ग विशेष द्वारा हिन्दूओं डराने और धमकाने के लिए हत्या तथा बहन बेटीयों के शील हरण की घटनाए दुर्भाग्यपूर्ण है। विहिप ऐसी घटनाओं की निंदा करती है ।

IMG 20250421 WA0086

प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी ने बताया कि पश्चिम बंगाल की घटनाओं के लिए विहिप कार्यकर्ताओं और हिन्दू संगठनों के नौजवानो ने आज जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने और देश के विभिन्न भागों में अवैध रूप से निवास करने वाले रोहिंग्या घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने की मांग की गई ।

ज्ञापन में लिखा कि पश्चिमी बंगाल सरकार, बंगाल में राष्ट्र व हिन्दुविरोधी तत्वों के विरुद्ध कठोर कारवाई करने में असमर्थ लग रही है। जिससे वहां पर प्रतिदिन निर्दोष हिन्दू मारे जा रहे हैं। अमानवीय हिस्सा और इन्हीं कारणों से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से करीब 500 से अधिक परिवारों को पलायन करना पड़ा। तथा हिन्दूओ को भगाने के लिए 3 लोगो की निर्मम तरीके से हत्या कर हिन्दू बहन बेटियों के साथ अमानवीय तरीके से दुर्व्यवहार किया गया।

इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, नारी शक्ति सहित सर्व समाज के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Khushal Luniya

Meet Khushal Luniya – A Young Tech Enthusiast, AI Operations Expert, Graphic Designer, and Desk Editor at Luniya Times News. Known for his Brilliance and Creativity, Khushal Luniya has already mastered HTML and CSS. His deep passion for Coding, Artificial Intelligence, and Design is driving him to create impactful Digital Experiences. With a unique blend of technical skill and artistic vision, Khushal Luniya is truly a rising star in the Tech and Media World.

3 Comments

  1. Hey, you used to write magnificent, but the last few posts have been kinda boring… I miss your great writings. Past few posts are just a little bit out of track! come on!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button