ReligiousNews

विहिप बजरंग दल दुर्गावाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय चार्तुमास तीर्थ यात्रा कार्यक्रम आयोजित

गोडवाड़ की आवाज

विश्वहिन्दू परिषद बजरंगदल दुर्गावाहिनी बाली प्रखण्ड द्वारा चार्तुमास तीर्थयात्रा एक दिवसीय कार्यक्रम विभाग निधि प्रमुख संतोष शर्मा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

यह कार्यक्रम गुडालास के काठेश्वर महादेव मन्दिर व हिंगलाज माता मन्दिर लारा भाखर में आयोजित हुआ।

विहिप जिला प्रचार प्रसार प्रमुख हरीश परमार ने बताया कि कार्यक्रम में बाली फालना लुणावा सहित जिले भर से आए कार्यकर्ताओ ने श्री काठेश्वर महादेवजी मन्दिर प्राँगण में पहुचकर भगवान के चरणों मे पुष्प चढ़ाकर पूजा पाठ आरती की उसके बाद में हिंगलाज माताजी मन्दिर पहाड़ी के सबसे ऊपर पहुँचकर माताजी के दर्शन किये। तथा मन्दिर प्रांगण में  महा आरती कर ओम का उच्चारण, श्रीराम जय राम राम नाम जप, विजय महामंत्र, श्रीराम स्तुति, हनुमान चालीसा पाठ, ॐ नमः शिवाय सहित भजनों के संग कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
उसके पच्चात पुनः काठेश्वर मन्दिर प्राँगण में पहुँचकर सभी कार्यक्रताओं की सामुहिक बैठक हुई। बैठक में सन्तोष शर्मा, रूपदास खिमेल, रमेश गर्ग, जगदीश चौधरी, रूपाराम चौधरी, कर्मवीर मेवाड़ा सहित सभी ने संगठन के प्रति अपने-अपने विचार व्यक्त किये। उसके बाद भोजन मन्त्र के साथ सभी भोजन प्रसादी ली.
इस कार्यक्रम को सफल एवं भव्यतम बनाने में सभी कार्यक्रताओं का सहयोग

सफल कार्यक्रम के लिए प्रचार प्रमुख परमार ने सभी कार्यकर्ताओ को धन्यवाद सादुवाद जयश्रीराम कहा

कार्यक्रम में उपस्थित पाली विभाग निधि प्रमुख संतोष शर्मा, प्रान्त सह बालोपासना प्रमुख रवि कुमावत, बाली जिला सह मंत्री प्रवीण घांची,  जिला प्रचार प्रमुख हरिश परमार, जिला सुरक्षा प्रमुख सवाराम गवारिया, बाली प्रखंड अध्यक्ष मोहनलाल कुमावत,  जिला सह प्रचार रितेश अग्रवाल, चेनाराम, प्रकाश सेन, लालाराम गरासिया, जगदीश चौधरी, जगदीश सोलंकी फालना, दीपाराम हीरागर, रमेश चौधरी, मगाराम प्रजापत, मदनपुरी गोस्वामी, रूपदास खिमेल, रमेश गर्ग, कर्मवीर मेवाड़ा, चन्द्र प्रकाशजी, रूपारामजी चौधरी, बाबूभाई चौधरी, जेठारामजी चौधरी, संदीपजी, मांगीलालजी, विपुलजी, रमेश चन्द्र, दिव्येश व्यास, सुरेश कुमार, रणजीतसिंह, शिवलाल प्रजापत, गणेशराम, वेलाराम, चेनाराम प्रजापत, सुरेंद्रसिंह, कुशाल, बलदेव वैष्णव, गोपाराम तथा दुर्गावाहिनी बहिने गीता कुमावत, भावना, रेखा, सुजल, सहित संगठन के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button