वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं जन जागरूकता रैली का आयोजन – वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत

- रानी
रानी नगरपालिका द्वारा वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत राजकीय कन्या महाविद्यालय रानी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं स्वच्छ व हरित वातावरण को बढ़ावा देना था वृक्षारोपण कार्यक्रम के उपरांत नगर पालिका रानी के अधिशाषी अधिकारी सुदर्शन जांगु द्वारा वंदे गंगा अभियान के अंतर्गत एक जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया यह रैली नगर पालिका कार्यालय से प्रारंभ होकर शीतला चैक तक निकाली गई रैली में नगर पालिका के समस्त कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

इस जन जागरूकता अभियान का उद्देश्य वर्षा जल की स्वच्छता एवं संरक्षण के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना तथा विकास की दिशा में जनसहभागिता को प्रोत्साहित करना था साथ ही नगर पालिका रानी के सफाई कर्मचारीयों द्वारा तालाब व पालिका क्षैत्र में स्थित बरसाती नालों की सफाई की गई एवम् नालों के पास स्थित जाडी की कटाई की गई इस अवसर पर पाषर्द कपूराराम प्रजापत और मिठालाल पालिका कर्मचारी कृष्ण मुरारी शर्मा मनोहर सिंह बाबूलाल कुमावत धनाराम चौधरी किशनलाल बंजारा जितेन्द्र धारू रतनलाल बंजारा कार्यवाहक एसआई तेजकरण रमेश सेन धीरेंद्र सिंह मांगू खान ललित सांखला महिपाल वैष्णव जमादार सुरेश आदिवाल व नारायणलाल राजू जीवराम अर्जुन अशोक रोशन रवि देवेन्द्र आदि कर्मचारी मौजुद रहे













